News India24 uk

No.1 News Portal of India

पुलिस गिरफ्त में आए 18.67 ग्राम स्मैक के साथ दो स्मैक तस्कर

सहसपुर: धर्मावाला पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान मे दो स्मैक तस्करो को 18.67 ग्राम आवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया और केस दर्ज कर अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया ।

धर्मावाला पुलिस चौकी इंचार्ज राजनीश कुमार सैनी के द्वारा बताया गया कि पुलिस टीम शनिवार की शाम नशे के खिलाफ चेकिंग कर रही थी धर्मावाला और टिमली के बीच पड़ने वाली पीर मजार के पास दो व्यक्ति पैदल घूम रहे थे संदिग्ध होने पर पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गई तो वह घबराने लगे जिसमें पुलिस टीम ने उनकी तलाशी ली तो उन दोनों के पास अलग-अलग 18.67 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई जिसमें अभियुक्त लल्ला साहा – ( 8.67) ग्राम स्मैक और अभियुक्त – मिस्किन (10) ग्राम स्मैक बरामद हुई अभियुक्तों की पहचान लल्ला शाह पुत्र रसूल खां निवासी शंकरपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 42 वर्ष और मिस्कीन शाहा पुत्र पुत्र ताल्किन निवासी नवाबगंज बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 38 वर्ष के रूप में हुई पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि वह यूपी के अलग-अलग जगह से स्मैक खरीद कर लाते हैं और पछवा दून क्षेत्र में मजदूरों और छात्रों को फुटकर में बेचकर मुनाफा कमाते हैं।पुलिस द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक रजनीश कुमार चौकी प्रभारी धर्मावाला ,का० रामगोपाल,मनदीप और तेजबीर शामिल रहे।

error: Content is protected !!