News India24 uk

No.1 News Portal of India

एमडीडीए की धौलास योजना के तहत बनाए जाएंगे गरीबों के लिए 240 आवास


देहरादून: मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण देहरादून में जल्द ही दो योजनाओं को धरातल पर उतारने जा रहा है. इन योजनाओं का सीधा लाभ गरीबों को मिलेगा, साथ ही अन्य लोगों का भी इसका लाभ मिलेगा. इनमें धौलास आवासीय परियोजना एक है. इसमें प्रधानमंत्री आवासीय योजना के लिए गरीबों के लिए आवास बनाए जाएंगे. इसके साथ ही अन्य फ्लैट भी बनाए जाएंगे. जिन्हें लॉटरी के माध्यम से आवंटित किया जाएगा.

मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण के सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटिव संजीवन चंद्र सूंठा ने बताया की वर्तमान में MDDA की आईएसबीटी योजना वर्तमान में सबसे बड़ी योजना पर कार्य चल रहा है. जिसमें 8 टावर का निर्माण पूरा हो गया है. वहीं अभी 3 अन्य टावर का निर्माण होना है. इस निर्माण के पूरे होने के बाद इनका आवंटन शुरू कर दिया जाएगा. सूंठा ने बताया इसके अलावा मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की धौलास परियोजना भी जल्द शुरू करने जा रहा है. इस योजना का सीधा लाभ गरीबों को मिलेगा।

संजीवन चंद्र सूंठा ने बताया धौलास परियोजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इसमें 240 आवास बनाए जाएंगे. इसके बाद मानकों के अनुसार जो भी व्यक्ति इस योजना का लाभार्थी होगा, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत यह आवास आवंटित किये जाएंगे. सूंठा ने बताया इसके साथ ही धौलास में 250 अन्य फ्लैट का निर्माण भी किया जाएगा. इन फ्लैट को MDDA सचिव के निर्देशनुसार लॉटरी के माध्यम से आवंटित किया जाएगा

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: