News India24 uk

No.1 News Portal of India

पुलिस ने 223 ग्राम आवैध चरस के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

सहसपुर: सभावाला पुलिस पुलिस ने अवैध चरस ले जाते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है सभावाला पुलिस चौकी इंचार्ज जयवीर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति हिंदू वाला क्षेत्र में घूम रहा है तभी खुद चौकी इंचार्ज जयवीर सिंह अपने साथ कॉन्स्टेबल नीरज शुक्ला और हर्षवर्धन को लेकर हिंदू वाला क्षेत्र की तरफ निकल पड़े। हिंदू वाला के ग्राउंड जहां कुछ डंपर खड़े रहते हैं वहां एक व्यक्ति संदिग्ध घूमता पाया गया पुलिस टीम द्वारा उस व्यक्ति से पूछताछ की गई तो पहले तो इधर उधर की बातें करने लगा फिर उसने अपना नाम फुरकान पुत्र शब्बीर निवासी ढाकी थाना सहसपुर उम्र 32 वर्ष बताया पुलिस टीम द्वारा उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 223 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई।अभियुक्त ने पुलिस टीम से बताया कि वह मिर्जापुर उत्तर प्रदेश से चरस खरीद कर लाता है और आसपास के क्षेत्रों में फुटकर में बेचकर मुनाफा कमाता है अभी वह इस अवैध चरस को बेचने की फिराक में घूम रहा था।

चौकी प्रभारी जयबीर सिंह ने बताया कि अभियुक्त फुरकान को गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 8/ 20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा। अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: