सहसपुर थाना में 6 अगस्त को थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी वादी द्वारा तहरीर दी कि आजाद पुत्र इरशाद निवासी केदार वाला उम्र 21 वर्ष थाना सहसपुर देहरादून के द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर बलात्कार करने तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में तहरीर दी गई थी जिस पर तत्काल थाना सहसपुर पर अभियोग पंजीकृत किया गया पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देशन में सहसपुर थाना अध्यक्ष नरेश राठौर ने एक पुलिस टीम का गठन किया।
जिस के क्रम में दिनांक 7 अगस्त को पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त आजाद पुत्र इरशाद निवासी केदार वाला थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 21 वर्ष को लांघा रोड थाना सहसपुर से गिरफ्तार किया गया पीड़िता तथा अभियुक्त का मेडिकल परीक्षण कराए जाने के बाद अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष आज पेश किया जाएगा। पुलिस टीम में उप निरीक्षक अक्षु रानी,कांस्टेबल प्रमोद ,एच जी अख्तर अली शामिल रहे।