News India24 uk

No.1 News Portal of India

उत्तराखंड डेवलपमेंट इंजीनियर महासंघ ने दिया जिला अधिकारी के नाम ज्ञापन

उ0डि०ई० महासंघ के जनपद देहरादून की जनपदीय कार्यकारिणी द्वारा कनिष्ठ अभियन्ता के डाउनग्रेड वेतनमान पर वेतन विसंगति समिति द्वारा प्रस्तुत संस्तुतियों को कैबिनेट की बैठक में मिली मंजूरी का एक स्वर से विरोध किया गया तथा इसके लिए व्यापक स्तर पर आन्दोलन की चेतावनी दी गई। वक्ताओं द्वारा पुरजोर तरीके से अपनी बात रखी गई कि उत्तराखण्ड की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के मद्येनजर पूर्व राज्य सरकारों द्वारा उत्तराखण्ड के डिप्लोमा इन्जीनियर्स को एक सम्मान जनक वेतनमान दिये गये थे, जिसकी शासन में बैठे ब्यूरोक्रेटस द्वारा गलत व्याख्या की गई है तथा सरकार की छवि खराब करने के लिए इस राज्य के कर्मचारियों / अभियन्ताओं को आन्दोलन में धकेलने के लिए मजबूर किया जा रहा है तथा मा० मुख्यमंत्री जी की छवि को खराब कर उसे हडताली प्रदेश बनाना चाह रहे है। शासन में बैठे ब्यूरोक्रेटस नही चाहते है कि सरकार अपनी स्वच्छ छवि के साथ राज्य का विकास करे।

वक्ताओं द्वारा कहा गया कि इस राज्य के अभियन्ताओं की कार्य करने की क्षमता के साथ किसी दूसरे राज्य के अभियन्ताओं की तुलना नही की जा सकती तथा यहाँ केदारनाथ जैसी दैविक आपदाओं तथा अन्य आपदाओं में इस राज्य के डिप्लोमा इन्जीनियर्स ने अपना सर्वोपरि योगदान दिया है इसलिए डिप्लोमा इन्जीनियर शासन के इस कुचक्र को कभी भी सफल0 नहीं होने देगें तथा इसके लिए वहद स्तर पर प्रदेशव्यापी आन्दोलन चलाया जायेगा। उपरोक्त के उपलक्ष में आज दिनांक 10 अगस्त को जनपद अध्यक्ष इं० सुरेन्द्र श्रीकोटी एवं जनपद सचिव इं० आशीष यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी देहरादून को ज्ञापन प्रेषित किया गया।

ज्ञापन प्रेषित करने में उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के प्रान्तीय अध्यक्ष इं० एस० एस० चौहान, प्रान्तीय महासचिव इं० मुकेश रतुडी, प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ई० अरविन्द सजवाण, चेयरमैन अनुशासन समिति इं० ए०के० पैन्यूली, इं० अनिल पंवार प्रान्तीय महासचिव उ०डि०ई० संघ सिंचाई विभाग, इं० मुकेश बहुगुणा, इं० जयपाल चौहान प्रान्तीय महासचिव उ०डि०इं० संघ जलसंस्थान, इं० जगमोहन सिंह रावत मण्डल अध्यक्ष गढ़वाल, इं. सुरेंद्र श्रीकोटी जनपद अध्यक्ष, इं. आशीष यादव जनपद सचिव, पुष्पेन्द्र सैनी, इं० विरेन्द्र गुसाई, इं० प्रीतम तोमर, इं० संदीप तोमर, इं० अमरीश रावत, इं० संदीप राठौर, इं० चैन सिंह चौहान, इं० डी०एस० सरियाल, इं० होशियार गुसाई. इं० के०के० उनियाल, इं० शान्तनु शर्मा, इं० राहुल नेगी, इं. हिमांशु वर्मा, इं. कुलदीप सिंह, आशीष बिष्ट, इत्यादि सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!