News India24 uk

No.1 News Portal of India

उत्तराखंड पुलिस ने एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम गठित की, नशा तस्करों की अब खैर नहीं

देहरादून-उत्तराखंड में नशे के तस्करों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने एक त्रिस्तरीय एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और नार्को कोर्डिनेशन सेंटर गठित किया गया है ।

पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने यहां बताया कि एएनटीएफ राज्य, जिला और पुलिस थाना स्तर पर काम करेगी तथा इसकी निगरानी नार्को र्कोडिनेशन द्वारा की जाएगी ।

कुमार ने कहा कि विशेष कार्यबल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एएनटीएफ के नोडल अधिकारी होंगे जो अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक (कानून और व्यवस्था) के मातहत काम करेंगे ।

उन्होंने बताया कि एएनटीएफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत आरोपी बनाए गए लोगों की एक सूची बनाएगी और उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करेगी ।

error: Content is protected !!