News India24 uk

No.1 News Portal of India

ईमानदार पुलिस अधिकारी को मिला ईमानदारी से कार्य करने का इनाम

जनपद देहरादून के कुल्हाल पुलिस चौकी प्रभारी अमित कुमार रोड का बिना किसी वजह के मात्र 2 महीने के कार्यकाल में स्थानांतरण हो जाने से स्थानीय जनता में रोष देखने को मिल रहा है। Si अमित कुमार बहुत ही ईमानदारी से कार्य कर रहे थे जिसमें रात रात भर जाग कर कार्यवाही करते देखा जा सकता था सूत्रों की अगर मानें तो खनन माफियाओं का यहां तक कहना है कि राजनीति का सहारा लेकर अमित कुमार का हस्तांतरण उन्होंने करवाया है उनके स्थानांतरण से एक गलत संदेश जाएगा।

आपको बता दें कि कुल्हाल चौकी प्रभारी अमित कुमार रोड अपने कर्तव्य के प्रति बहुत ही ईमानदारी से कार्य कर रहे थे बिना किसी दबाव और बिना किसी भेदभाव के। कुल्हाल क्षेत्र में उनका कार्यकाल 2 महीने का रहा लेकिन जितना भी रहा उसमें उनका अपने कार्य के प्रति समर्पण था उसमें चाहे रात रात भर जाग कर अवैध खनन और हिमाचल राज्य से आने वाले ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही करना जिसमें अमित कुमार रोड के कार्यकाल के दौरान 20 वाहनों से अधिक को सीज किया गया, 8 एनडीपीएस केस दिए गए, दो आबकारी अधिनियम के तहत कच्ची शराब, 4 चाकू के केस शामिल हैं।

दूसरा इसी 2 महीने के कार्यकाल के अंतर कुंजा क्षेत्र में अराजक तत्वों के द्वारा आपसी लड़ाई को संप्रदायिक हिंसा का मोड़ देने की कोशिश की गई थी उसको भी चौकी प्रभारी अमित कुमार रोड ने अपनी सूझबूझ से बखूबी मामले को शांत कराया । इस तरह समर्पण भाव और इमानदारी से कार्य करने वाले अधिकारी का हस्तांतरण अचानक और इतने कम समय में हो जाने से जनता में एक गलत संदेश जा सकता है। पछवादून क्षेत्र खनन चोर, नशा तस्करों का महफूज अड्डा बन चुका है यहां ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों की अत्यंत आवश्यकता है जो बिना भेदभाव के बिना किसी दबाव के कार्य करें इस तरह के अधिकारीयों की क्षेत्र में बहुत जरूरत है।

कुल्हाल पुलिस चौकी उत्तराखंड की आखरी उत्तराखंड पुलिस चौकी है जिसके बाद हिमाचल राज्य की सीमा शुरू हो जाती है जिससे कि यह पुलिस चौकी बहुत ही अहम हो जाता है।स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जब से उप निरीक्षक अमित कुमार रोड ने चौकी का कार्यभार संभाला था तब से उनके कार्य शैली को देखते हुए क्षेत्र में अवैध खनन करने वाले खनन चोर ,नशा बेचने और खरीदने वाले उसमें चाहे स्मैक हो या चरस या फिर कच्ची शराब और क्षेत्र में जो अराजकता का माहौल पैदा करते हैं सभी में पुलिस को लेकर एक खौफ पैदा हो गया था जिससे स्थानीय ग्रामीणों में काफी खुशी थी। चौकी प्रभारी अमित कुमार रोड की अच्छी कार्यशैली होने के बावजूद अचानक स्थानांतरण से स्थानीय ग्रामीणों में काफी असंतोष है और खनन माफियाओं में खुशी की लहर है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: