प्रेमनगर : झाजरा पुलिस ने अवैध गांजा ले जाते हुए दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है झाजरा पुलिस चौकी इंचार्ज संदीप पवांर ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश अनुसार थाने से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम तथा बहारी व्यक्तियों के सत्यापन व अवैध कब्जा हटाने हेतु टीम गठित कर थाना क्षेत्र में रवाना किया गया ।
चौकी प्रभारी संदीप कुमार के द्वारा बताया गया कि दिनांक 12 अगस्त को झाझरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत सुद्दोवाला चौक से BFIT collage की तरफ जाने वाली सड़क में बाहरी लोगों के सत्यापन तथा नशे से संबंधित सूचनाओं के निस्तारण हेतु पुलिस टीम रवाना थी पुलिस टीम के आकस्मिक चेकिंग में फैमिली हब कैजुअल डायनिंग एंड पीजी वाली गली में पीजी के गेट पर एक महिला व एक पुरुष पुलिस चेकिंग को देखकर घबरा गए और भागने का प्रयास करने लगे पुलिस टीम द्वारा जब उन दोनों को रोका गया तो वह बहुत घबरा कर इधर-उधर की बातें करेंगे पुलिस ने जब दोनों की तलाशी ली तो उसके पास से यह 2 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्तों की पहचान सुनीता गुप्ता पत्नी मनोज गुप्ता निवासी फैजगंज बेहटा थाना फैजगंज बेहटा जिला बदायूं उत्तर प्रदेश ऑल फैमिली हद कैजुअल डायनिंग एंड पीजी थाना प्रेम नगर और आफताब इकबाल पुत्र मो0 इकबाल निवासी ग्राम सहसपुर थाना सियोहारा जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश उम्र 32 वर्ष के रूप में हुई।
चौकी प्रभारी संदीप कुमार के द्वारा बताया गया कि अभियुतो के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 8/ 20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत पर न्यायालय में पेश किया गया।पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी प्रेम नगर दीपक कुमार,उ0नि0 दीपक रावत थाना प्रभारी प्रेम नगर,उप निरीक्षक संदीप पंवार चौकी प्रभारी झाझरा,महिला उ0नि0 प्रेमा कांडपाल,म0का० शकुंतला,का0 नीरज, का0विनोद, का0नरेंद्र थाना प्रेमनगर दे दून शामिल रहे।