News India24 uk

No.1 News Portal of India

पुलिस ने किया 1 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा के साथ शातिर गमतस्कर को गिरफ्तार

सेलाकुई पुलिस ने अवैध गांजा ले जाते शातिर तस्कर को किया गिरफ्तार सेलाकुई थाना प्रभारी प्रदीप रावत ने बताया कि वर्तमान समय मे ड्रग्स से जनजागरुकता हेतु दिनांक 01-08-22 से अभियान गतिमान है जिस पर जनजागरूकता के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में विक्रम स्टैंड पब्लिक पैलेस एवं भीड़ भाड़ वाले इलाकों में लोगो को नशे के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है।इसी दौरान था उनको सूचनाये प्राप्त हो रही थी कि सेलाकुई व आसपास क्षेत्र मे पुन: गांजा तस्करी की जा रही है उक्त सूचना पर उनके द्वारा थाना सेलाकुई में एक पुलिस टीम का गठन किया गया पुलिस टीम को संदिग्धो की तलाश व चैकिंग हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देकर थाना सेलाकुई क्षेत्र मे रवाना कर दिया गया।

पुलिस टीम द्वारा दिनांक 14-07- 2022 की दोपहर मे जगह जगह पर नशा तस्करों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया तभी ABC बैरिंग कंम्पनी तिराहे पर एक्टिवा वाहन सं. UK07DX-6352 से संदिग्ध अवस्था में घूम रहे अभियुक्त राजू साहनी पुत्र प्रभु साहनी(19 वर्ष)निवासी ग्राम बिष्टगांव भारतवाला चौक थाना राजपुर जिला देहरादून हाल निवासी शिवनगर सेलाकुई जनपद देहरादून को रोककर चैक किया तो इसके कब्जे से 01 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।

पूछताछ पर पकड़े गये अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह मूल रूप से बिहार का निवासी है जो मलिन बस्तियो मे रहते है बस्ती के लोग बिहार से गांजे की तस्करी करते हैं और बिहार से गांजा लेकर उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अपनी जान पहचान के लोगों को बेच देते हैं। जिसकी अभियुक्त को अच्छी कीमत मिल जाती है। आज गांजा को लेकर अभि0 ओध्योगिक क्षेत्र सेलाकुई मे मजदूरों, कंम्पनी वर्करों व छात्रो को बेचने के लिए जा रहा था कि इसको पुलिस ने पकड़ लिया।

पुलिस ने 1 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा और घटना में प्रयुक्त वाहन uk07 डी एक्स 6352 एक्टिवा को अपने कब्जे में लेकर अभियुक्त के विरुद्ध थाना सेलाकुई एन.डी.पी.एस. अधिनियम की धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

पुलिस टीम में उ0नि0 श्री रतन सिंहबिष्ट,आरक्षी ब्रजपाल सिंह,आरक्षी प्रविन्दर सिंह,आरक्षी सुधीर कुमार शामिल रहे।

error: Content is protected !!