विकासनगर:जिले भर से फरार वारंटियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में पंजीकृत और न्यायालय से वारंटी एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
एसआई संदीप चौहान ने बताया कि एसएसपी के निर्देश अनुसार फरार वारंटी अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाते हुए पुलिस टीम द्वारा दिनांक 14-08-2022 को मटक माजरी से वाद संख्या-191/16 धारा – 138 एन आई एक्ट में एक वारंटी गुलफाम पुत्र मेहबूब उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम मटक माजरी विकासनगर देहरादून को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा वारंटी को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम में चौकी प्रभारी कुल्हाल si संदीप चौहान, 412 अनिल सालार शामिल रहे।