सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सभावाला चौकी पुलिस ने एक व्यक्ति को चरस तस्करी में गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 220 ग्राम चरस बरामद की है।
सभावाला पुलिस चौकी प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व रोकथाम हेतु लगातार चेकिंग अभियान में हिंदूवाला मैदान जहां अक्सर डम्पर खड़े रहते हैं वहां एक संदिग्ध को घूमते पाया गया तो उससे बुलाकर पूछताछ की गई तो वह व्यक्ति घबराने लगा पुलिस ने शक होने पर उस व्यक्ति की तलाशी ली तो उस व्यक्ति के पास से 220 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त की पहचान शकील पुत्र अमीर हसन निवासी मस्जिद के पास सहसपुर थाना सहसपुर उम्र 33 वर्ष के रूप में हुई। चौकी प्रभारी जयवीर सिंह के द्वारा बताया गया कि अभियुक्त पूर्व में भी स्मैक के केस में जेल की हवा खा चुका है। पुलिस के द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 8/ 20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक जयवीर सिंह चौकी प्रभारी सभावाला,का. नीरज, कां दीपक शामिल रहे।