News India24 uk

No.1 News Portal of India

पुलिस ने एटीएम बदलकर धोखाधड़ी करने वाले अंतर राज्य गिरोह का किया पर्दाफाश

विकासनगर- कोतवाली विकासनगर पुलिस ने एटीएम बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश जारी । आरोपी के पास से विभिन्न बैंकों के 17 एटीएम कार्ड,एक कार बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय ने बताया कि 31 मई 2022 को संदीप शर्मा ने डाकपत्थर पुलिस चौकी में एक लिखित तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत कराया कि उनकी पत्नी का किसी ने एटीएम बदलकर खाते से ₹50000 रुपए निकाल लिए हैं वही 20 अगस्त 2022 को सुनील कुमार निवासी विकासनगर में थाना विकास नगर में एक लिखित तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत कराया की किसी ने एसबीआई का एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से ₹90000 निकाल लिए हैं पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।

पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय के निर्देशन पर मामले के जल्द खुलासे के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर और प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रभावी चेकिंग करने हेतु अलग-अलग पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा 100 से 120 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए और मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया मुखबिर की सूचना पर 20 अगस्त को पावर हाउस ढकरानी के पास से अभियुक्त अरुण कुमार पुत्र केहर सिंह जिसकी उम्र 39 वर्ष है निवासी गलीरा रोड उत्तराखंड कॉलोनी थाना सदर सहारनपुर उत्तर प्रदेश को विभिन्न बैंकों के 17 एटीएम कार्ड के साथ और घटना में उपयोग की गई रिट्ज कार संचार DL8CU-6529 के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस द्वारा अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि अभियुक्त गण बेरोजगार है तथा आर्थिक तंगी के कारण हम सभी लोग आपस में मिलकर कभी विभिन्न स्थानों पर एटीएम की रैकी करते है एंव वंहा पर अकेले में यदि कोई बुजुर्ग व महिला दिखे तो हम किसी भी बहाने ATM में घुसकर वहां पैसे निकाल रहे व्यक्ति को अपनी बातो मे उलझाकर उनका ATM पासवर्ड देख लेते है एवं अपने पास पहले से मौजुद विभिन्न कम्पनियो के ATM में से उसी कम्पनी का ATM उन्हे पकडाकर अन्य ATM से पैसै निकाल लेते थे । उक्त दोनो घटना मे भी अभि0 एंव उसके साथी निटू पुत्र नरेश निवासी ग्राम बुड्ढा खेड़ा थाना चरथावल मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश द्वारा इस तरह की घटनाओं को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया है।
विकास नगर पुलिस ने एटीएम बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है एवं अन्य आरोपी की तलाश में पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है दूसरा इनके अपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटाई जा रही है।पुलिस टीम में SHO शंकर सिह बिष्ट प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर,व0उ0नि0 दीपक मैठाणी कोतवाली विकासनगर, उ0नि0 अर्जुन सिह गुसाई चोकी प्रभारी डाकपत्थर,कानि0482 त्रेपन सिह,कानि0 191 कुलदीप कुमार, कानि0173 तेजपाल शामिल रहे।

error: Content is protected !!