News India24 uk

No.1 News Portal of India

विकासनगर मीनस मार्ग पर पिकअप वाहन खाई में गिरा एक की मौत एक घायल

विकासनगर रविवार शाम को विकासनगर से मीनस की ओर जा रही पिकअप गाड़ी उत्तराखंड व हिमाचल बार्डर के समीप अनियंत्रित होकर करीब पांच सौ मीटर नीचे खाई में पलट गई। हादसे में वाहन सवार अंकेश कुमार निवासी कांडो-भटनोल, तहसील शिलाई, जिला सिरमौर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके साथ वाहन में सवार एक अन्य व्यक्ति सरदार सिंह निवासी जगथान-चकराता गंभीर रूप से घायल हो गया।

वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना के तुरंत बाद बार्डर क्षेत्र के नजदीकी हिमाचल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर घायल को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल शिलाई में भर्ती कराया। चौपाल के डीएसपी राजकुमार ने कहा कि सड़क हादसे में मरने वाले की पहचान होने पर स्वजन को घटना की सूचना दी गई है। शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।

error: Content is protected !!