News India24 uk

No.1 News Portal of India

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में उत्तराखंड पुलिस का कॉन्स्टेबल गिरफ्तार

देहरादून-यूकेएसएसएससी के पेपर लीक प्रकरण में एसटीएफ ने उत्तराखंड पुलिस के कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है। आरोपित का भाई जो कि कनिष्ठ अभियंता के पद पर तैनात था पहले ही इस मामले में जेल जा चुका है।

कांस्‍टेबल विनोद जोशी को किया गिरफ्तार

एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण में संबंधित मुकदमे की विवेचना के दौरान में पूर्व में गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ के आधार पर गुरुवार को विनोद जोशी निवासी सितारगंज उधमसिंह नगर को साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

आरोपित उधमसिंह नगर जिले में है तैनात

आरोपित विनोद जोशी वर्तमान में उत्तराखंड पुलिस में उधमसिंह नगर जिले में तैनात है। उसका भाई मनोज जोशी जोकि कनिष्ठ सहायक के पद पर था, वह इसी प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार हो चुका है, जो कि इस जेल में बंद है।

कुंडेश्वरी में उपलब्ध कराया था घर

एसएसपी ने बताया कि विनोद जोशी ने अपने भाई के साथ मिलकर भर्ती परीक्षा में कई परीक्षार्थियों को परीक्षा से एक रात पहले कुंडेश्वरी में एक घर उपलब्ध कराया था। यहां अभ्यर्थियों को रात में प्रश्नपत्र हल करवाया गया था। साथ ही कई अभ्यर्थियों को अपनी कार से एक स्थान से दूसरे स्थान ले गया था।

नकल पर 10 साल की कैद और 10 करोड़ जुर्माना

उत्‍तराखंड में सरकारी पदों पर होने वाली भर्ती के लिए सख्त कानून बनाने की तैयारी है। इसके अंतर्गत नकल करते पकड़े जाने पर पांच वर्ष और संगठित होकर नकल कराने के मामलों में 10 वर्ष की कैद तथा 10 करोड़ तक के जुर्माने का प्रविधान हो सकता है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजा है।

error: Content is protected !!