News India24 uk

No.1 News Portal of India

उत्तराखंड कुल्हाल सीमा पार कर हिमाचल प्रदेश की सीमा पोंटा साहिब में घुसने का प्रयास करते धर दबोचे गए दो नशे के सौदागर

पांवटा साहिब थाना पुलिस ने हिमाचल उत्तराखंड राज्य सीमा पर नाका लगाया। इस दौरान बाइक सवार दो व्यक्ति उत्तराखंड के कुल्हाल के रास्ते पोंटा साहिब की और आते को रोका गया और उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से तलाशी के दौरान 190 नशीले दवा कैप्सूल बरामद हुए। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है।

मुखबिर द्वारा कोटा पुलिस को सूचना मिली थी कि उत्तराखंड के मटक माजरी निवासी दो व्यक्ति नशीली दवा लेकर हिमाचल की तरफ बाइक पर सवार होकर आ रहे हैं। पांवटा थाना के एएसआई इंदर सिंह ने उत्तराखंड राज्य सीमा पर यमुना पुल के समीप नाका लगाया। नाके पर पुलिस को देख कर बाइक सवार घबरा कर पीछे रुक गए।

संदेह होने पर बाइक चालक निवासी मटक माजरी कुल्हाल विकासनगर उत्तराखंड निवासी शराफत अली (36) और पीछे बैठे मटक मोमिन (40) की तलाशी ली गई। दोनों के पास से 190 (19 पत्ते) नशीले कैप्सूल बरामद हुए। दोनों इन कैप्सूलों को पांवटा साहिब क्षेत्र में बेचने की फिराक में थे।
डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियमों के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है

error: Content is protected !!