News India24 uk

No.1 News Portal of India

साडे 26 लाख की स्मैक के साथ दो सगे भाई गिरफ्तार,15 साल से करते थे ऑटो ड्राइवरी

देहरादून: उत्तराखंड में अवैध नशे का काला कारोबार बड़ी तेजी से फैल रहा है. नशा तस्करों के निशाने पर स्कूल-कॉलेजों के छात्र होते हैं. ऐसा ही एक मामला देहरादून जिले से सामने आया है. यहां पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस को 26 लाख 60 हजार रुपए की स्मैक बरामद हुई है।

इस पूरे मामले का खुलासा देहरादून एसपी क्राइम विशाखा अशोक ने किया. उन्होंने बताया कि देहरादून के नहेरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो सगे भाइयों बबलू बेग और अशरफ बेग को किया गिरफ्तार (arrested two real brothers with smack). आरोपियों के पास से पुलिस को 265 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई, जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत 26 लाख रुपए से ज्यादा है।

पुलिस ने बताया कि दोनों देहरादून में आटो चलाते हैं और इसी का आड़ में स्मैक की तस्करी किया करते थे. आरोपी यूपी के बरेली से स्मैक लाकर देहरादून में बेचते थे. आरोपियों के निशाने पर स्कूल और कॉलेज छात्र होते थे. पुलिस ने बताया कि दोनों का नशा तस्करी में पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. दोनों इस काम के बड़े खिलाड़ी है. पुलिस अभी इनके नेटवर्क के बारे में पता लगाने में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!