News India24 uk

No.1 News Portal of India

पुलिस द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” के तहत चलाया जागरूकता अभियान

मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार के “ड्रग्स फ्री देवभूमि” मिशन 2025 को साकार करने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पछवादून पुलिस द्वारा थाना विकासनगर, थाना कालसी और थाना सहसपुर में केमिस्ट संचालकों और व्यापारियों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया एवं सभी को पुलिस के साथ नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई गई और पुलिस द्वारा स्कूलों में छात्र-छात्राओं के बीच नशा मुक्ति का सेमिनार /काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस द्वारा सिगरेट, ड्रग्स, शराब,नशे के इंजेक्शन, नशे की दवाइया ,गांजा,स्मेक आदि लेने वालों व बेचने वालों की सूचना पुलिस को देने के संवध मे बताया गया व सूचना देने वाले का नाम पुलिस द्वारा गोपनीय रखने के संबंध मे विश्वास दिलाया गया।

स्कूली कार्यक्रम में पुलिस के द्वारा छात्र छात्राओं को नशे के भयावह परिणामों से आगाह करते हुए बताया गया कि हमें यह नही सोचना चाहिये कि हमारे परिवार में तो कोई नशा नही करता हमें इस जागरुकता कार्यक्रम से क्या लेना देना, लेकिन यह ड्रग्स ऐसा राक्षस है, जो बिना आवाज किये कब किसके घर में घुस जाय इसका अनुमान भी नही लगाया जा सकता । ड्रग्स एक ऐसी आग है, जिसकी एक छोटी सी चिंगारी कभी भी किसी के हँसते खेलते परिवार की खुशियों को बर्बाद कर सकती है।नशा व्यक्ति के नाश का कारण है नशे के दुष्प्रभाव बताने के साथ ही ही छात्र छात्राओं को नशा न करने के संबंध में शपथ दिलाई गई।

पुलिस द्वारा स्थानीय कैमिस्ट संचालको के साथ मिल कर समाज को नशे की बुराई से दूर रहने हेतु जागरूकता अभियान चलाकर लगातार थाना क्षेत्रांतर्गत स्कूल,कालेज,गांवों में जाकर स्कूली छात्र-छात्राओं, युवा वर्ग एवं आमजन को जागरुक कर रहे हैं।

error: Content is protected !!