News India24 uk

No.1 News Portal of India

सेलाकुई खाटू श्याम मंदिर में हुई चोरी के दो शातिर गिरफ्तार और दो फरार

सेलाकुई पुलिस ने करीब डेढ़ माह पूर्व खाटू श्याम मंदिर में हुई चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में चोरी के दो आरोपियों को नगदी के साथ गिरफ्तार किया, जबकि दो आरोपी फरार होने में कामयाब रहे। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मंदिर में घुसकर चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

सेलाकुई थाना प्रभारी प्रदीप सिंह रावत के द्वारा बताया गया कि 28 जुलाई को अनुज कुमार पुत्र रामेश्वर प्रसाद निवासी खाटू श्याम मंदिर सेलाकुई ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 27 जुलाई की मध्य रात्रि को चोरों ने खाटूश्याम मंदिर के ताले तोड़कर करीब डेढ़ लाख रुपये चोरी कर लिए थे। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की। मुखबिर को सतर्क करने के साथ ही पुलिस ने सेलाकुई में आने-जाने वाले रास्तों, मंदिर व उसके आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। सीसीटीवी में आयी फुटेज के चित्रों के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस के अनुसार दो आरोपी फिर से सेलाकुई क्षेत्र चोरी करने और खाटूश्याम मंदिर में चोरी के छुपाये हुए रुपयों को लेने आये थे। पुलिस ने घटना स्थल के समीप से सोमवार दो बजे रात को आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार दो आरोपियों नवीन पुत्र नारायण दास निवासी आदर्श नगर दिल्ली कैंप जिला सोनीपत हरियाणा और मनीष पुत्र सुखपाल निवासी ग्राम अहमदपुर थाना बेवर जिला मैनपुरी उत्तर प्रदेश के पास से पुलिस ने 9,967 रुपये मंदिर से चोरी के बरामद किये। आरोपियों के पास से पुलिस ने खुखरी, हथोड़ी और आला नकब बरामद किया है। जबकि दो आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आये। पुलिस मुकेश उर्फ अम्बानी और रब्बानी की तलाश कर रही है। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह रावत ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: