News India24 uk

No.1 News Portal of India

पुलिस ने बचाई बीच नदी के तेज बहाव में फंसी महिला की जान

प्रेमनगर: दून पुलिस ने एक बार फिर अपनी बहादुरी दिखाई है। साहस और सतर्कता बरतते हुए दून पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने एक महिला की जान बचाई।

थाना प्रेमनगर को 14 सितंबर को सूचना प्राप्त हुई कि आरटीओ के पीछे नदी में एक महिला नदी के तेज बहाव के कारण बीच में फंसी है ,इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी प्रेमनगर द्वारा मय आपदा उपकरणों तथा irb व एसडीआरएफ को सूचित कर मय फोर्स के मौके को रवाना हुए, मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि नदी का पानी बहुत बढ़ा हुआ था और बहाव भी बहुत तेज था नदी के बीच में एक महिला फसी हुई थी, तत्काल रेस्क्यू सुरू कर आईआरबी के जवानों, स्थानीय लोगों की मदद से महिला को बहुत मशक्कत करने के बाद रस्सों के सहारे नदी के किनारे निकाला गया, महिला के बेहोश होने पर उसे तत्काल थाने की गाड़ी से ही चिकित्सालय भिजवाया गया। महिला की पहचान अंबिका पुत्री मेक बहादुर निवासी ठाकुरपुर प्रेमनगर के रूप में हुई है।

दून पुलिस अक्सर ऐसे कामों को अंजाम देती रहती है, जिससे उनके लिए लोगों के दिलों से सलाम और दुआएं निकलती हैं. दून पुलिस की बहादुरी की हर ओर तारीफ हो रही है। रेस्क्यू करने वाली पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर दीपक सिंह,थाना प्रभारी प्रेमनगर दीपक रावत,चौकी प्रभारी झाझरा संदीप पवार,कांस्टेबल जसपाल ,कांस्टेबल अमित कौशल, कांस्टेबल नीरज घिल्डियाल, कॉन्स्टेबल नरेंद्र और थाना प्रेमनगर व स्थानीय लोग व irb के जवान शामिल रहे।

error: Content is protected !!