विकासनगर- नशे के विरुद्ध तीन अलग-अलग मामलों में पुलिस द्वारा 54 देशी शराब के पव्वे और 5 लीटर,4 लीटर कुल 9 लीटर कच्ची शराब के साथ किया 3 शराब तस्कर गिरफ्तार।
कोतवाली प्रभारी विकासनगर शंकर सिंह बिष्ट के द्वारा बताया गया कि कोतवाली क्षेत्र विकासनगर में दिनाँक 14-9-22 को अवैध अंग्रेजी शराब व कच्ची शराब के विरुद्ध सघन चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें चौकी बाजार विकासनगर द्वारा अभियुक्त फिरोज पुत्र निशारत निवासी खादर बस्ती पुल नंबर 1 डॉक्टर गंज विकासनगर देहरादून उम्र 25 वर्ष को 54 पव्वे देशी शराब जाफरान के साथ व चौकी डाकपत्थर द्वारा अभियुक्त जिसान पुत्र इकबाल निवासी कुरैशी मोहल्ला जीवनगढ़ थाना विकासनगर देहरादून उम्र 34 वर्ष को 5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ व चौकी हरबर्टपुर द्वारा अभियुक्त ओमी उर्फ ओमप्रकाश पुत्र स्वर्गीय गोदी राम निवासी आदुवाला थाना विकास नगर देहरादून उम्र 52 वर्ष को 4 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने यह भी कहा कि नशे के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है,शराब तस्करी में लिप्त अपराधियों का आपराधिक इतिहास ज्ञात कर गैंगस्टर की कार्यवाही भी की जाएगी।