News India24 uk

No.1 News Portal of India

विकासनगर प्रशासन की संयुक्त टीम ने किया होटल और रेस्टोरेंट का औचक निरीक्षण 6 के काटे चालान एक को किया सीज

देहरादून:विकासनगर प्रशासन की संयुक्त टीम ने किया क्षेत्र के होटल रिसोर्ट और रेस्टोरेंट का संयुक्त रूप से निरीक्षण। जिसमें उपजिलाधिकारी विकासनगर, पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर, पर्यटन अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हरबर्टपुर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर, वन विभाग, एमडीडीए, फायर सर्विस की द्वारा आदेशानुसार शीर्ष उच्चाधिकारीगण जनपद देहरादून द्वारा एक संयुक्त टीम गठित की गई, संयुक्त गठित टीम के द्वारा विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित रिसोर्टों /होटलों आदि की गहन चैकिंग/जांच/निरीक्षण किया गया। होटल कालिंदी बाजार विकासनगर में चेकिंग के दौरान टीम को भारी अनियमितताएं पाई गई जिसके मद्देनजर उपरोक्त टीम द्वारा होटल को सीज कर दिया गया और वही चैकिंग के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर 6 अन्य होटलों के चालान किए गए जिसमें

1.महक रिसोर्ट, ग्राम ढालीपुर, कोतवाली- विकासनगर।

2.रिवर व्यू रिसोर्ट, मटक माजरी,कुंजा, कुल्हाल, कोतवाली- विकासनगर।

3.-रेड सन गेस्ट हाउस, ग्राम-कुंजा ग्रान्ट, कोतवाली-विकासनगर।

4.-कारबरी अकर्स रिसोर्ट, कुंजाग्रांट।

5.- मधुबन रिसोर्ट, शिमला बाईपास, कुंजाग्रान्ट।

6.-मैंगो ट्री रिसोर्ट, देहरादुन रोड़ विकासनगर।

प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा बताया गया कि काफी समय से होटलों और रेस्टोरेंट में अनियमितताएं की शिकायत लगातार मिल रही थी जिस कारण संयुक्त टीम का गठन किया गया और संयुक्त टीम का अभियान लगातार जारी रहेगा।

error: Content is protected !!