News India24 uk

No.1 News Portal of India

हरिद्वार पंचायत चुनाव में निर्दलीयों की बल्ले-बल्ले

हरिद्वार के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के जिला पंचायत की 44 सीटों के नतीजे गुरुवार को जारी हो गए हैं. चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पाले में सिर्फ 13 सीटें ही आ सकी.वहीं, निर्दलीय ने 17 सीटों पर अपना कब्जा जमा लिया है. अगर बीएसपी और कांग्रेस की बात करें तो दोनों ही पार्टियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. बीएसपी को 8 और कांग्रेस को सिर्फ 4 सीटें ही हासिल हुई हैं. ऐसे में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि इस बार बीजेपी को उम्मीद से ज्यादा सीटें हासिल हुई है. इससे पहले सिर्फ तीन 3 सीटें ही थी. भट्ट ने यह भी कहा कि निर्दलीय के समर्थन के साथ बीजेपी जिला पंचायत में बोर्ड बनाने जा रही है.

आपको बता दें कि हरिद्वार में 6 ब्लॉकों की 4305 सीटों पर मतदान हुए हैं. वहीं, वोटों की गिनती ब्लॉकवार 277 टेबल पर की गई. बीते दिन यानी बुधवार को ग्राम प्रधान की 316 सीटों में से 94 सीटों के परिणाम जारी हुए. इसके साथ ही क्षेत्र पंचायत की 218 सीटों में से 27 का परिणाम घोषित किए थे. आज यानी गुरुवार को जिला पंचायत की 44 सीटों के परिणाम जारी किए गए हैं. चुनाव के परिणाम में सबसे ज्यादा चर्चा में 12 ग्रामीणों की मौत की जिम्मेदार शराब कांड की आरोपी बबली बनी हुई है. दरअसल, बबली ने पंचायत चुनाव में प्रधान पद का चुनाव जीती है.

शराब कांड की आरोपी बनी प्रधान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फूलगढ़ और शिवगढ़ में 12 ग्रामीणों की मौत पथरी शराब कांड के चलते हुई थी. मामले के आरोपी बिजेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस शराब कांड में बिजेंद्र की पत्नी बबली और भाई नरेश भी नामजद थे. बबली की पुलिस को तलाश थी. इस बीच बबली के प्रधान पद पर चुनाव जीतने से पुलिस भी दंग है. वहीं, ग्रामीणों की मानें तो पुलिस ने बेवजह बिजेंद्र को फंसाया है, ऐसे में बबली को प्रधानी जीताकर मुंहतोड़ जवाब दिया है.

error: Content is protected !!