News India24 uk

No.1 News Portal of India

सेलाकुई वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के लिए दोबारा हो सकते हैं टेंडर

सेलाकुई:शीशमबाड़ा स्थित सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट एंड रिसाइक्लिंग प्लांट के लिए नगर निगम दोबारा टेंडर आमंत्रित कर सकता है। अभी तक टेंडर में शामिल दो कंपनियों के कार्यों के अवलोकन के लिए जो टीम निगम की ओर से भेजी गई थी, वह लौट कर आ गई है।
आज वह नगर आयुक्त को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। सूत्रों के मुताबिक टीम को दोनों कंपनियों का जो फीडबैक मिला है, वह संतोषजनक नहीं है।

दरअसल, निगम के शीशमबाड़ा स्थित सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट एंड रिसाइकिलिंग प्लांट का जिम्मा अभी तक रैमकी इनवायरो कंपनी संभाल रही थी। लेकिन कूड़ा निस्तारण का काम ठीक से न होने और कंपनी की ओर से प्लांट संचालन के लिए हाथ खड़े कर देने के बाद नगर निगम ने रैमकी का अनुबंध खत्म कर प्लांट संचालन के लिए नए टेंडर डाले थे। टेंडर में तीन कंपनियों ने भाग लिया था। जिसमें से एक कंपनी टेक्निकल बिड में बाहर हो गई थी। इसके बाद दो कंपनियां ही मैदान में थीं। पूर्व अनुभवों को देखते हुए नगर निगम इस बार कंपनी चयन में फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। लिहाजा प्लांट के लिए कंपनी के अंतिम चयन से पहले निगम ने एक टीम बनाकर पहले दोनों कंपनियों के कामों का अवलोकन करने के लिए भेजा। एक हफ्ते तक टीम ने दोनों कंपनियों की ओर से पहले से संचालित प्लांटों का अवलोकन के साथ ही कंपनियों के बारे में फीडबैक लिया। सूत्रों के अनुसार टीम उक्त दोनों कंपनियों के काम से संतुष्ट नहीं है। लिहाजा, संभावना जताई जा रही है कि नगर निगम प्लांट संचालन के लिए दोबारा से टेंडर आमंत्रित कर सकती है।

नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बताया कि टीम दोनों कंपनियों के कार्यों का अवलोकन कर लौट चुकी है। आज टीम उन्हें रिपोर्ट सौंपेगी। रिपोर्ट का परीक्षण किया जाएगा। इसके बाद ही फाइनेंशियल बिड खोली जाएगी। बताया कि अगर आवश्यकता पड़ी तो दोबारा से टेंडर आमंत्रित किए जा सकते हैं।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: