सेलाकुई: जनपद देहरादून में नशे के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में थानाध्यक्ष सेलाकुई प्रदीप सिंह रावत द्वारा थाना सेलाकुई पर एक पुलिस टीम का गठन कर चेकिंग के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देकर थाना सेलाकुई क्षेत्र में रवाना किया गया. जिसमें चेकिंग के दौरान 1 किलो 250 ग्राम अवैध गांजा परिवहन करते हुए एक्टिवा स्कूटी के साथ एक शातिर गांजा तस्कर गिरफ्तार किया गया है।
थाना सेलाकुई उप निरीक्षक रतन सिंह बिष्ट ने बताया आरोपी खुड़बुड़ा देहरादून का निवासी है और मलिन बस्ती में रहता है. वह बिहार से गांजा की तस्करी करता है. जिसे वो उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में अपनी जान पहचान के लोगों को बेच देता हैं. अभी भी वह औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई में भी मजदूरों, कंपनी वर्करों व छात्रों को बेचने के लिए जा रहा था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त राजकुमार साहनी निवासी बिंदाल नदी के पास खुडबुड़ा कोतवाली देहरादून अभियुक्त के विरुद्ध थाना सेलाकुई पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. आरोपी का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।पुलिस टीम में उप निरीक्षक रतन सिंह बिष्ट कांस्टेबल त्रेपन सिंह, बृजपाल सिंह,फरमान अली शामिल रहे।