प्रेमनगर– झाजरापुलिस ने एक स्मैक तस्कर को 07.03 ग्राम स्मैक गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है।
झाझरा चौकी प्रभारी संदीप पवार के द्वारा बताया गया कि आज दिनांक 16 अक्टूबर को दरू चौक के पास से चेकिंग के दौरान एक युवक पुलिस चेकिंग को देखकर वापस भागने की कोशिश करने लगा तो पुलिस के द्वारा उसे घेर घोटकर पकड़ा और पूछताछ की गई तो अभियुक्त ने अपना नाम मोनीश पुत्र मतलूब निवासी पित्थुवाला थाना पटेलनगर देहरादून उम्र 24 वर्ष बताया जब पुलिस टीम के द्वारा अभियुक्त की तलाशी ली गई तो अभियुक्त के पास से 07.03 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुआ।
चौकी प्रभारी संदीप पवार के द्वारा बताया गया कि पुलिस ने 07.03 ग्राम अवैध स्मैक को जप्त कर लिया अभियुक्त मोनीश को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध अन्तर्गत धारा 8/ 21 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक उ0नि0 संदीप पंवार चौकी प्रभारी झाझरा,का0 कैलाश,का0 अमित शामिल रहे।