News India24 uk

No.1 News Portal of India

एटीएम बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश

देहरादून: बुजुर्ग व महिलाओं का एटीएम कार्ड बदलकर उनके बैंक खाते से धनराशि निकालने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का रायपुर थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है।
दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक फरार है।

दो आरोपित हरियाणा के रहने वाले

इनमें दो आरोपित हरियाणा (यमुनानगर व पलवल) और एक आरोपित टिहरी गढ़वाल का रहने वाला है। आरोपितों से 30 हजार रुपये, 61 एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं। एक आरोपित के खाते में 30 हजार रुपये फ्रीज किए गए हैं।

दो महिलाओं व एक बुजुर्ग को बनाया था निशाना

पत्रकारों से वार्ता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि 12 अक्टूबर को रायपुर क्षेत्र में दो महिलाओं व एक बुजुर्ग का एटीएम कार्ड बदलकर उनके बैंक खातों से धनराशि निकालने की घटनाएं सामने आई थीं।

42 सीसीटीवी कैमरे खंगाले

रायपुर थाना पुलिस ने इन मामलों में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। जांच के दौरान थानाध्यक्ष मनमोहन नेगी व एसएसआइ आशीष रावत ने जब एटीएफ बूथों के अंदर व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें संदिग्धों की फोटो व एक कार दिखाई दी। कार की लोकेशन जानने के लिए 42 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए।

दो आरोपित किए गिरफ्तार

इसके बाद कार का नंबर पता लगा और रविवार को आरोपित सुनील मेहरा निवासी ग्राम धौड़गी देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल वर्तमान निवासी पित्थूवाला देहरादून, सौहार्द उर्फ मुन्ना निवासी ग्राम लेढी छछरौली जिला यमुनानगर हरियाणा को गिरफ्तार किया गया। तीसरा आरोपित पलवल हरियाणा निवासी इम्मा फरार चल रहा है।

पलवल में हुई थी सुनील व सौहार्द की मुलाकात

पूछताछ में आरोपित सुनील मेहरा ने पुलिस को बताया कि वह पहले बिहारीगढ़ में एक स्टोन क्रशर में काम करता था, जहां उसकी मुलाकात सौहार्द उर्फ मुन्ना से हुई। इसके बाद सुनील मेहरा देहरादून आ गया और यहां टैक्सी चलाने लगा।

कुछ समय पहले सौहार्द भी सुनील से मिलने के लिए देहरादून आ गया। सौहार्द पहले दिल्ली में एक काल सेंटर में काम करता था और उसके साथ इम्मा भी काम करता था। इम्मा पहले एटीएम कार्ड बदलकर धनराशि निकालने के मामले में जेल जा चुका है, वह भी सौहार्द से मिलने देहरादून आया तो तीनों ने एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने की योजना बनाई।

सुनील बताता था लोकेशन, सौहार्द व इम्मा करते थे ठगी

गिरोह का मास्टरमाइंड सौहार्द व इम्मा हैं। उन्होंने सुनील को एटीएम बूथों की लोकेशन दिखाने के अपने साथ शामिल किया था। 12 अक्टूबर को तीनों सुनील की कार से अलग-अलग एटीएम पहुंचे और दो महिलाओं व एक बुजुर्ग को अपना शिकार बनाया। 13 अक्टूबर को वह ऋषिकेश गए, जहां एक बुजुर्ग से ठगी की। सौहार्द के विरुद्ध हरियाणा व उत्तराखंड में 10 मुकदमे तो सुनील मेहरा के विरुद्ध चार मुकदमे दर्ज हैं। इम्मा के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।

ऐसे बनाते थे महिलाओं व बुजुर्गों को निशाना

थानाध्यक्ष रायपुर मनमोहन नेगी ने बताया कि आरोपित पहले एटीएम के बाहर रेकी करते हैं। वह देखते हैं कि एटीएम से यदि महिला या बुजुर्ग धनराशि निकाल रहे हैं तो वह उनके पीछे खड़े हो जाते हैं और किसी तरह पिन नंबर देख लेते हैं। इसके बाद मदद के नाम पर उनके एटीएम कार्ड बदल लेते हैं और नजदीकी एटीएम में जाकर तुरंत धनराशि निकाल लेते हैं। बैंकों ने अब एक दिन में धनराशि निकालने की सीमा निर्धारित की है। ऐसे में आरोपित खाते से रकम आनलाइन ट्रांसफर कर लेते हैं।

error: Content is protected !!