हरिद्वार की लक्सर कोतवाली क्षेत्र में बीती रात बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ का हरिद्वार एसएसपी ने खुलासा किया. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी लक्सर में लूट की वारदात को अंजाम देने आए थे, लेकिन उससे पहले ही उनका पुलिस से आमना-सामना हो गया. इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो बदमाश गिरफ्तार किए गए.
हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई थी, जिसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं दूसरा बदमाश पुलिस की हिरासत में है, जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
हरिद्वार एसएसपी के मुताबिक पुलिस के गिरफ्त में आए दोनों बदमाशों का नाम शकील और नईम हैं, जो रिश्ते में सगे भाई भी हैं. ये दोनों 16 अक्टूबर को भी अपने गिरोह के साथ लक्सर में आए थे, लेकिन तब भी पुलिस की मुस्तैदी के कारण ये आपराधिक वारदात को अंजाम नहीं दे पाए थे और लक्सर ओवरब्रिज पर बाइक सवार पुलिसकर्मी को गोली मारकर फरार हो गए थे.
हरिद्वार एसएसपी ने बताया कि बीती 5 अक्टूबर को इसी गिरोह ने लक्सर के व्यापारी सुनील बंसल के यहां लूट का प्रयास किया था, लेकिन महिला की समझदारी से बदमाश अपने मसूबों में कामयाब नहीं हो पाए. इस दौरान एक बदमाश की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई थी. सुनील बंसल ने 6 अक्टूबर को लक्सर कोतवाली में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. तभी से पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी।
हरिद्वार एसएसपी ने बताया कि 16 अक्टूबर को भी ये गिरोह लक्सर में लूट की वारदात को अंजाम देने पहुंचा था, लेकिन पुलिस को उनकी पहले ही भनक लग गई और पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों को पकड़ने का भी प्रयास किया था. लेकिन तभी बाइक पर बैठे एक बदमाश ने मोटर साइकिल चला रहे पुलिसकर्मी के पैर में गोली मार दी थी. इसके बाद मौके का फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गए थे.
वहीं, हरिद्वार एसएसपी के अनुसार 19 अक्टूबर को भी इसी गिरोह के दो बदमाश लक्सर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में आया थे, लेकिन पुलिस ने कुंवाखेड़ गांव के पास उन्हें घेर लिया. इस दौरान बदमाशों ने भी अपने आप को बचाने के लिए पुलिस की फायरिंग. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की. इस दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से एक के पैर में गोली लग गई थी.
पुलिस ने बताया कि इन गिरोह के तीन नामजद और दो से तीन अज्ञात बदमाश फरार चल रहे है, जिनकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है. जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों बदमाशों पर लूट और डकैती के दर्जनों मुकाबले दर्ज हैं.