सहसपुर: धर्मावाला पुलिस चौकी क्षेत्र से एलबीडब्ल्यू वारंटी को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय में किया पेश। चौकी प्रभारी भरत सिंह रावत के द्वारा बताया गया कि 21 अगस्त 2022 को धर्मावाला गांव में छापेमारी कर अभियुक्त इस्पाक पुत्र मकसूद निवासी ग्राम धर्मावाला थाना सहसपुर उम्र 35 वर्ष को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है चौकी प्रभारी भरत सिंह रावत ने बताया कि अभियुक्त इस्पाक का न्यायालय की ओर से वारंट निर्गत किया गया था वारंट निर्गत होने के बाद से अभियुक्त फरार चल रहा था और बताया कि अभियुक्त को एनबीडब्ल्यू/ वारंटी अंतर्गत धारा 138 एन आई एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।