News India24 uk

No.1 News Portal of India

सागवान के हरे भरे पेड़ों पर बिना अनुमति के दिन के उजाले में चल गई कुल्हाड़ी

विकासनगर कालसी वन प्रभाग क्षेत्र अंतर्गत प्रतिबंधित पेड़ों का कटान बिना अनुमति लगातार जारी है, फिर चाहे वह पेड़ फलदार हो या फिर अन्य प्रजाति के कालसी वन प्रभाग क्षेत्र में आए दिन बिना अनुमति हरे भरे पेड़ों के कटान का सिलसिला जारी है, आज का ताजा मामला टिमली रेंज क्षेत्र के धर्मा वाला प्रतीतपुर का सामने आया है जहां नेशनल हाईवे के नजदीक एक व्यक्ति ने अपनी निजी भूमि से बिना अनुमति के सागवान के हरे भरे पेड़ों पर आरी चला डाली, जिसमें वन विभाग को कानो कान खबर तक नहीं लग पाई हमेशा की तरह इस बार भी पेड़ कटने के बाद वन विभाग को इसकी जानकारी मिली, अब सोचने वाली बात तो यह है की नेशनल हाईवे के नजदीक हरे भरे पेड़ों पर आरी चलने की भनक तक वन विभाग को नहीं लग पाई ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं टीमली वन रेंज क्षेत्र की वन संपदा कितनी सुरक्षित होगी, सागवान के पेड़ों की कटान के संबंध में वन क्षेत्र अधिकारी एडी सिद्दीकी से फोन कॉल के माध्यम से जानकारी ली गई तो उनके द्वारा बताया गया कि चार पेड़ की परमिशन भूस्वामी द्वारा ली गई थी मतलब कि चार पेड़ की परमिशन की आड़ में 3 पेड़ बिना अनुमति के काट लिए गए हैं यानी के परमिशन 4 पेड़ की काट डाले सात वह तो मौके पर न्यूज़ इंडिया 24 की टीम पहुंच गई वरना भूस्वामी का इरादा तो बाकी बच्चे खड़े 15 से 20 पेड़ों को भी काट डालने का था ।

जब इस पूरे मामले पर डीएफओ कालसी से बात की गई तो डीएफओ कालसी का कहना था कि इस पूरे मामले की जानकारी जुटाई जाएगी और प्रतिबंधित सागवान के पेड़ों का अवैध पाटन करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। अब देखना यह होगा कि जंगलात विभाग किस प्रकार की नियम अनुसार कार्यवाही करता है या फिर सिर्फ लीपापोती कर इतिश्री कर लेता है।

खबर-राजिक खान

error: Content is protected !!