देहरादून। अवैध खुखरी के साथ धर्मावाला पुलिस ने दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं। चौकी इंचार्ज भरत सिंह रावत ने बताया कि चेकिंग के दौरान आसन पुल के पास से संदिग्ध घूम रहे दो आरोपी गिरफ्तार किए गए। दोनों से अवैध खुखरी मिली। आरोपियों की पहचान इरफान पुत्र अबुल हसन उम्र 31वर्ष निवासी खुशहालपुर थाना सहसपुर जिला देहरादून और मो0 रफीक पुत्र मोहम्मद शफीक निवासी बंजारन मोहल्ला थाना मंडी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई।
चौकी प्रभारी भरत सिंह रावत के द्वारा बताया गया कि आरोपियों के विरुद्ध धारा 25 /4 आर्म्स एक्ट मैं मुकदमा दर्ज कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया और यह भी बताया गया कि आरोपी मो. रफीक पूर्व में भी जेल जा चुका है बाकी दोनों के अपराध की इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।पुलिस टीम कांस्टेबल नीरज पवार,कांस्टेबल नरेश पंत,कांस्टेबल आशीष राठी,कांस्टेबल भरत वीर शामिल रहे।
Word