विकासनगर: दून में खनन माफिया किसकी सरपरस्ती में धड़ल्ले से नदियों का सीना छलनी कर रहे, इस सवाल का जवाब शायद ही कोई दे पाए। जिले का शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण, हर जगह खनन माफिया पुलिस से दो हाथ आगे नजर आ रहे। अक्सर खनन माफिया और पुलिस के गठजोड़ भी उजागर हो चुके हैं और आरोपित पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़े स्तर पर कार्रवाई भी हुई, लेकिन खनन माफिया की दबंगई और गठजोड़ बदस्तूर जारी है।
आपको बता दें कि इन दिनों वैसे कहने को तो अवैध खनन बिल्कुल शून्य है लेकिन जब आप नदियों में जाएंगे तो आपको दिन के उजाले में ही अवैध खनन करने वाले अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली या भरते नजर आएंगे। हरबर्टपुर चौकी क्षेत्र आदूवाला, जूड़ली, शाहपुर, कल्याणपुर से लगती आसन नदी में पूरी पूरी रात और पूरा पूरा दिन अवैध खनन की ट्रैक्टर ट्रॉलीआं नदी से खनन सामग्री ढोती नजर आ जाएंगी जिनको रोकने और टोकने वाला शायद कोई नहीं या फिर यूं कहें की मिलीभगत कर सब बंदरबांट हो रही है।
जबकि एसएसपी देहरादून के सख्त आदेश है कि अवैध खनन किसी भी कीमत पर नहीं होना चाहिए और ना ही आवेध खनन करने वालों को बख्शा जाए। जब उच्च अधिकारियों द्वारा शक्ति बढ़ती जाती है तो दिखाने मात्र के लिए एक आध ट्रॉली पकड़कर बंद कर दी जाती है।
आखिर किसकी सय और संरक्षण में अवैध खनन करने वाले बेखौफ होकर दिन के उजाले में ही नदियों में घुसकर नदी का सीना चीर कर अपनी ट्रैक्टर टोरिया भरकर निकल रहे हैं ऐसा बिना प्रशासन की मिलीभगत के होना असंभव है ।