News India24 uk

No.1 News Portal of India

पछवा दून से लगातार मिल रही अवैध खनन की शिकायतों को लेकर जिला अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

विकासनगर (देहरादून):बृहस्पतिवार को देहरादून जिला अधिकारी सोनिका सिंह ने देर शाम तहसील विकासनगर क्षेत्र अंतर्गत आवंटित खनन पट्टों का औचक निरीक्षण किया पछवादून क्षेत्र से अवैध खनन एवं नियम विरुद्ध और मानकों की अनदेखी कर हो रहे खनन की शिकायतें लगातार मिल रही थी जिसके चलते हो जिला अधिकारी सोनिका सिंह बृहस्पतिवार देर शाम को हो रहे खनन कार्यों को लेकर खनन पट्टों वाह पट्टों से निकासी रास्तों का निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्र के खनन माफियाओं और ट्रांसपोर्टरों में हड़कंप मचा रहा। जिला अधिकारी ने एसडीएम विनोद विनोद कुमार को अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जिला अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी सूरत नियम विरुद्ध और मानकों के विपरीत अवैध खनन कार्य को कतई बर्दाश्त ना किया जाए‌ इसके लिए मॉनिटरिंग रखने की सख्त जरूरत है लगातार निगरानी रखी जाए जिला अधिकारी ने लांघा रोड हाईवे पर खनन से भरे वाहनों की भी जांच पड़ताल की जिला अधिकारी ने ढकरानी, ढालीपुर, डाकपत्थर, कुल्हाल आदि जगहों का निरीक्षण किया इस दौरान एसडीएम विकासनगर सहित पुलिस क्षेत्रीय अधिकारी संदीप नेगी, कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट, तहसीलदार चमन सिंह, खनन अधिकारी आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!