News India24 uk

No.1 News Portal of India

पुलिस ने तीन अभियुक्तों को 888 ग्राम आवैध चरस के साथ किया गिरफ्तार

विकासनगर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स मुक्त 2025 अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश अनुसार नशे की रोकथाम कोतवाली विकासनगर पुलिस द्वारा टीम गठित की गई और टीम के द्वारा तीन चरस तस्करों को 888 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।

विकासनगर कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट के द्वारा बताया गया कि गठित टीम द्वारा दिनांक 17.11. 2022 को अलग-अलग स्थानों से तीन नशा तस्करों को अवैध इसमें के साथ गिरफ्तार किया है संघर्ष के द्वारा बताया गया कि कनाल रोड जाने वाले रास्ते पर टंडन टेंट हाउस से पहले खाली प्लॉट विकासनगर से 1- अभिषेक कश्यप पुत्र वेद प्रकाश कश्यप निवासी अंबाडी नियर पवार मार्केट थाना विकासनगर जनपद देहरादून उम्र – 20 वर्ष,
2- गजेंद्र सिंह पुत्र राजपाल सिंह निवासी जीवनगढ़ नियर कालिंदी हॉस्पिटल थाना विकास नगर जनपद देहरादून उम्र 22 वर्ष को कुल 381ग्राम अवैध चरस मय मोटरसाइकिल पल्सर के साथ गिरफ्तार किया गया और 3-मोर्चरी खादर रोड से अभियुक्त नावेद खान पुत्र नसीर अहमद निवासी डाक्टरगंज पुल न.एक विकासनगर उम्र 23वर्ष को 507 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है अभियुक्तों के विरुद्ध थाना हाजा पर अंतर्गत धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट में अलग अलग अभियोग पंजीकृत किए गए है अभियुक्त गणों को आज माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

पुलिस टीम में शंकर सिंह बिष्ट प्रभारी निरीक्षक विकासनगर,किशन देवरानी चौकी प्रभारी बाजार विकास नगर का0221 कपिल रावत,का0 624 सोहन,का01226 मुकेश,का 783इकरार और का 1561मोनू कुमार शामिल रहे।

error: Content is protected !!