विकासनगर: तहसील विकासनगर अंतर्गत बिधौली ग्राम पंचायत में अवैध कब्जों पर तहसील विभाग का पीला पंजा चल पड़ा। तहसील विकासनगर की टीम ने शनिवार को बिधौली क्षेत्र में आवैध रूप से बने ढाबे रेस्टोरेंट्स मैगी प्वाइंट सहित अवैध कब्जों को जेसीबी मशीन की मदद से हटाया।
तहसीलदार विकासनगर चमन सिंह के द्वारा बताया गया कि बिधौली क्षेत्र में पुलिस के साथ संयुक्त टीम के रूप में कार्रवाई की गई जिसमें ग्राम समाज की भूमि पर 18 अवैध व अस्थाई निर्माण जैसे रेस्टोरेंट मैगी प्वाइंट व ढाबों का जेसीबी की मदद से ध्वस्तीकरण किया गया और उनके द्वारा बताया गया कि इन सभी अवैध व अस्थाई निर्माण करने वालों को तहसील विभाग की तरफ से पूर्व में एक नोटिस भी दिया जा चुका था।
तहसीलदार चमन सिंह के द्वारा बताया गया कि अस्थाई व अवैध निर्माण व अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण करने की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। ग्राम समाज व राज्य सरकार की भूमि पर अवैध कब्जों से कब्जा मुक्त कराया जाएगा।