विकासनगर: हरबर्टपुर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ढालीपुर में खनन माफियाओं ने बिना अनुमति जगह-जगह खोल रखे हैं अवैध खनन भंडारण जहां यह खनन माफिया दिन के समय में अपने ट्रैक्टर ट्रॉलीयों से खनन सामग्री का स्टॉक करते हैं सुबह होते ही अपने ट्रैक्टर ट्रॉली का एक रमन्ना बनवा लेते हैं और फिर पूरा दिन भर उसी रबन्ने पर यमुना नदी से खनन सामग्री का ढुलान कर अपने अवैध प्लॉटों में स्टॉक करते रहते है और फिर शाम ढलते ही अपने डंपरों का भी एक रवन्ना कटवा कर उसी रवन्ने पर पूरी रात अपने अवैध भंडारण से अवैध रूप से स्टॉक की गई खनन सामग्री को अपने डंपरों के माध्यम से बेचकर आते रहते हैं जिससे यह खनन माफिया सरकारी राजस्व में बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा रहे हैं एक रवन्ने पर प्रत्येक अवैध भंडारण पर 10 से 15 गाड़ी स्टॉक कर लेते हैं और फिर उस स्टॉक को एक ही रवन्ने के माध्यम से बेचकर सरकार को चूना लगाकर अपनी चांदी कूटते हैं।
ढलीपुर में यह कोई एक अवैध खनन भंडारण नहीं है बल्कि जगह-जगह इस तरह के अवैध खनन भंडारण इन खनन माफियाओं के द्वारा बनाए गए हैं कमाल की बात है की ढालीपुर में विकास नगर आरटीओ का एक कार्यालय भी है और वहीं कॉलोनी में आरटीओ को मकान भी एलॉट है और मात्र 3 किलोमीटर पर हरबर्टपुर में पुलिस चौकी भी है।यह एक जांच का विषय है कि स्थानीय प्रशासन की नाक के नीचे यह सब खेल चल रहा है और प्रशासन को इसकी खबर भी नहीं ऐसा हो नहीं सकता या शायद यह भी हो सकता है कि यह सब स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत के चलते यह सब हो रहा हो।