भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच ने दावा किया है कि उसकी मांग पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून से प्रेमनगर, सुद्धोवाला, सेलाकुई, सहसपुर, हरबर्टपुर, विकासनगर, बाड़वाला होते हुए कालसी चकराता तक स्मार्ट सीटी के अंतर्गत मेट्रोलाइन की स्वीकृति दी है।
भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के राष्ट्रीय संयोजक दौलत कुंवर ने बताया कि 24 मार्च 2022 को भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच ने एक पत्र मुख्यमंत्री पोर्टल पर प्रेषित किया था। इसमें देहरादून से प्रेमनगर, सुद्धोवाला, सेलाकुई, सहसपुर, विकासनगर ,बाड़वाला, कालसी, होते हुए चकराता तक स्मार्ट सिटी के अंतर्गत मेट्रोलाइन बिछाने के लिए अनुरोध किया गया था। बताया कि 26 अगस्त 2022 को दोबारा हमारा एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला। बताया कि प्रतिनिधि मंडल ने अनुरोध किया था कि पछुवादून के लोगों के लिए मेट्रोलाइन परियोजना शुरू करना लाभदायक होगा। बताया कि मुख्यमंत्री ने स्मार्ट सिटी के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर 23 नवंबर को को देहरादून से प्रेमनगर ,सुद्धोवाला, सेलाकुई, सहसपुर, हरबर्टपुर ,विकासनगर, बाडवाला ,कालसी से लेकर चकराता तक मेट्रो लाइन बिछाने की स्वीकृति स्मार्ट सिटी को दे दी है। मंच के संयोजक दौलत कुंवर ने बताया कि बहुत जल्द अब पछवादून के लोगों को मेट्रोलाइन के द्वारा मेट्रो सफर का व्यापक स्तर पर लाभ मिलेगा। दौलत कुंवर ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि युवा मुख्यमंत्री ने अपनी स्वीकृति देकर जनता की मुराद को पूरा किया है।