उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र मंगलवार से शुरू होने जा रहा है. इस सत्र में राज्य सरकार का मुख्य एजेंडा अनुपूरक बजट को पास करना है. अनुमानित बजट करीब 4864 करोड़ रुपए का होगा. अलग-अलग विभागों से आई मांग के आधार पर सरकारी बजट लाया जा रहा है. विधानसभा सत्र को लेकर सचिवालय द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. विधानसभा दौरान 200 मीटर दायरे में धारा 144 लागू रहेगी.
शीतकालीन सत्र को लेकर विपक्ष के साथ ही सत्तापक्ष के विधायक भी तैयार हैं. सभी अपने-अपने सवालों को लगा चुके हैं जिनपर सत्र के दौरान चर्चा होगी. विपक्ष राज्य सरकार को घेरने की तैयारी में है और विभिन्न मुद्दों पर सोमवार देर शाम बैठक कर रणनीति बनाई जाएगी. सरकार का दावा है कि वह सत्र के लिए पूरी तरह तैयार है. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार पूरी तरीके से फेल हो चुकी है, राज्य में सरकार नाम की कोई चीज नही हैं, प्रदेश में काननू-व्यवस्था ठप हो चुकी है. साथ ही युवा दर-दर भटक रहे हैं. अंकिता को आज तक न्याय नहीं मिल पाया. ऐसे अनेकों मुद्दे हैं जिन्हें कांग्रेस सदन के भीतर पुरजोर तरीके से उठाएगी.
आधे कर्मचारियों के साथ सत्र आगाज
वहीं, इस बार का विधानसभा सत्र कई मायनों में अलग होगा. विधानसभा से 228 कर्मचारियों को विधानसभा अध्यक्ष ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इसके बाद विधानसभा में कर्मचारियों की संख्या आधी रह गई और आधे कर्मचारियों के साथ ही सत्र का आयोजन किया जाएगा. इस बारे में पूछे जाने पर विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी का कहना है कि कर्मचारियों की संख्या से सत्र पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उनके पास जितने भी कर्मचारी हैं वे सत्र को सही तरह से आयोजित करने में सक्षम हैं. सत्र 29 नवंबर को शुरू हो रहा है.