News India24 uk

No.1 News Portal of India

पुलिस ने एटीएम तोड़ने वाले शातिर को सरिया व आवैध खुखरी के साथ किया गिरफ्तार

विकासनगर: पुलिस ने चंद घंटों में एटीएम तोड़कर पैसे चोरी करने का प्रयास करने वाले शातिर अभियुक्त को एटीएम तोड़ने मैं प्रयोग किए गए सरिया व एक अवैध खुखरी के साथ गिरफ्तार कर किया मुकदमा दर्ज। विकासनगर में जब से कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का पदभार शंकर सिंह बिष्ट ने संभाला है तब से विकासनगर पुलिस क्षेत्र में घटित किसी भी प्रकार की घटनाओं का खुलासा चंद घंटों में कर लिया जाता है।

कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट के द्वारा बताया गया कि दिनांक 01-12 -22 को अंशुल कर्नवाल पुत्र श्री राधेश्याम निवासी जीवनगढ़ थाना विकासनगर देहरादून द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई थी जीवनगढ़ स्थित ( HITACHI) एटीएम मैं रात्रि के समय किसी अज्ञात चोर द्वारा एटीएम का लॉक तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली विकासनगर पुलिस ने तत्काल अज्ञात के विरुद्ध धारा 427 380 457 511 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत कर डाकपत्थर चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह गोसाई के नेतृत्व में एक टीम का गठन कल घटना के अनावरण हेतु रवाना किया गया जिसमें गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज चैक किए गए जिसमें अभियुक्त की पहचान कर ली गई और मुखबिर तंत्र सक्रिय कर अभियुक्त की तलाश में पुलिस टीम जुट गई जिसमें 1 दिसंबर की शाम के समय मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर पुलिस टीम ने अभियुक्त को चकराता रोड शिवा लॉज के पास से उक्त घटना में प्रयुक्त सरिया व एक अवैध खुखरी के साथ गिरफ्तार किया

पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त ने अपना नाम जय किशन पुत्र थम्मन सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम सलावत पुर गिरधर उर्फ भज्जा वाला थाना अफजलगड़ बिजनौर उत्तरप्रदेश बताया और बताया कि उसके परिवार में माता पिता तथा 4 भाई और 2 बहन है,तथा वह बिजनौर से विकासनगर मार्केटिंग के काम के लिए एक माह पहले आया था और यहां मार्केटिंग का काम कर रहा था ,लेकिन अधिक पैसे कमाने के लालच में जयकिशन द्वारा दिनांक 01-12-22 की रात्रि 2 से 3 बजे के मध्य जीवनगढ़ स्थित एटीएम का सरिए से ताला तोड़कर पैसे चोरी करने का प्रायस किया लेकिन पैसे नहीं निकल पाए तो वह एटीएम से निकल कर भाग गया आज पुनः चोरी की फिराक में अपने पास खुंकरी लेकर जा रहा था कि पुलिस ने पकड़ लिया।

कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट के द्वारा बताया गया कि कटरा में प्रयुक्त सरिया अवैध कुकरी को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर अभियुक्त जय किशन के विरुद्धअंतर्गत धारा – 427,380,457,511 आईपीसी व 4/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक अर्जुन सिंह गुसाईं चौकी प्रभारी डाकपत्थर, उप निरीक्षक राज नारायण ब्यास, का0धर्मेंद्र बिष्ट,का0पदम, का0राजवीर और का0रविंद्र कुमार शामिल रहे।

error: Content is protected !!