सहसपुर: धर्मावाला पुलिस ने एक तस्कर को एक किलो 215 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल।
धर्मावाला चौकी प्रभारी भरत सिंह रावत के द्वारा बताया गया कि आज दिनांक 30 नवंबर को शाम के समय उच्च अधिकारियों के निर्देशअनुसार मादक पदार्थों की तस्करी एवं रोकथाम हेतु पुलिस टीम के द्वारा धर्मावाला चौक से टिमली के बीच पडने वाली मजार के मोड़ पर गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी पुलिस चेकिंग को देखकर टिमली की ओर से आ रहा एक युवक उल्टा भागने का प्रयास करने लगा यह देख पुलिस टीम के द्वारा उस युवक को घेर घोटकर पकड़ लिया गया जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से 1 किलो 215 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त ने अपना नाम चांद पुत्र मुस्तकीम निवासी खुशालपुर थाना सहसपुर उम्र 22 वर्ष बताया और अभियुक्त चांद ने बताया कि वह मिर्जापुर से अवैध चरस खरीद कर ट्रक में बैठकर आता है और धर्मावाला चौक से कुछ ही किलोमीटर पहले ही उतर जाता है और पुलिस से बच बचाकर निकल जाता है और अपने द्वारा लाई गई अवैध चरस को नशे के आदि मजदूरों और छात्रों को बेचकर मुनाफा कमाता है।
चौकी प्रभारी भरत सिंह रावत के द्वारा बताया गया कि उक्त कार्रवाई के दौरान विकासनगर तहसीलदार चमन सिंह भी मौजूद रहे और अभियुक्त चांद से बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार के हिसाब से एक लाख रुपए से अधिक आंकी जा रही है और बताया गया कि अभियुक्त के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 8/ 20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से अभियुक्त को जेल भेज दिया गया। पुलिस अभियुक्त की अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक भरत सिंह रावत चौकी प्रभारी धर्मावाला, कॉन्स्टेबल नीरज पवार और कॉन्स्टेबल भारत वीर शामिल रहे।