विकासनगर में नशे के खिलाफ अभियान के तहत सहसपुर पुलिस ने दो आरोपियों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. दोनों आरोपी हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है.
सहसपुर: नशे के खिलाफ अभियान के तहत दून पुलिस नशा तस्करों पर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में आज थाना सहसपुर पुलिस ने ₹8 लाख की 102.50 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई कर रही है.
ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देश पर सीओ विकासनगर ने पुलिस टीमों का गठन किया. थानाध्यक्ष सहसपुर के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन कर क्षेत्र में रवाना किया गया है. मुखबिर की सूचना पर सभावाला क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें दो संदिग्ध बैठे थे.
विकासनगर में स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस की पूछताछ में उन्होंने अपना नाम जसवीर सिंह (पुत्र महेंद्र सिंह निवासी काशीपुर, थाना पुरवाला, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश) और अतुल कुमार (पुत्र अजीत सिंह, निवासी देवी नगर पांवटा साहिब, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश) बताया. तलाशी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से 102.50 ग्राम स्मैक बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
देहरादून पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कमलेश उपाध्याय ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया जाएगा. पूछताछ में अभियुक्त जसवीर ने बताया कि वह जेसीबी चालक है और अतुल टैक्सी चलाने का कार्य करता है. यह स्मैक बरेली से कम दामों में खरीद कर लाते हैं और देहरादून के शिक्षण संस्थानों के छात्रों और आसपास के मजदूरों में को मोटे दामों पर बेचते हैं. जिस व्यक्ति से वह स्मैक लाते हैं. उसका नाम नहीं जानते पर शक्ल से पहचानते हैं. पुलिस आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.
पुलिस टीम में सहसपुर थाना अध्यक्ष गिरीश नेगी सभावाला,चौकी इंचार्ज ओमवीर सिंह, एसटीएफ से निरीक्षक रविंदर सिंह यादव, उप निरीक्षक विनोद राणा,कॉन्स्टेबल नीरज,कॉन्स्टेबल नवीन कॉन्स्टेबल हर्षवर्धन , मोहित राठी और गौरव चौधरी शामिल रहे