News India24 uk

No.1 News Portal of India

राष्ट्रपति ने दो हजार करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

देहरादून: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंच गई हैं. एयरपोर्ट पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि) गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया. इसके बाद एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देहरादून में उत्तराखंड सरकार द्वारा आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में शामिल हुईं.

पहले दिन राष्ट्रपति मुर्मू ने देवभूमि उत्तराखंड को विकास की सौगात देते हुए 2001.94 करोड़ रुपए की 9 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान राष्ट्रपति ने कहा कि उत्तराखंड की एक समृद्ध संस्कृति रही है. इनका विकास होना चाहिए. इन्हें बढ़ावा मिलना चाहिए और आगे लाना चाहिए, ये हमारा कर्तव्य है. वहीं, राष्ट्रपति के सम्मान में सीएम धामी ने कहा कि राष्ट्रपति जी सदैव सादा जीवन उच्च विचार के मंत्र पर चलती रहीं. उनके कठिन जीवन का आधार उनका कभी हार ना मानने वाला हौसला है.

राष्ट्रपति ने 528.35 करोड़ की तीन योजनाओं का लोकार्पण और 1473.59 करोड़ की 6 योजनाओं का शिलान्यास किया है. राष्ट्रपति द्वारा लोकार्पित की गयी योजनाओं में 330.64 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान (मेडिकल कॉलेज) अल्मोड़ा, पिटकुल द्वारा हरिद्वार जनपद के पदार्था में 84 करोड़ रुपए की लागत से 132 केवी के आधुनिक तकनीक के बिजली घर एवं इससे संबंधित लाइन का निर्माण, जिला रुद्रप्रयाग में 113.71 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 4.5 मेगावाट की कालीगंगा-द्वितीय लघु जल विद्युत परियोजना शामिल हैं.

राष्ट्रपति द्वारा जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया, उनमें 306 करोड़ रुपए की लागत से चीला पावर हाऊस 144 मेगावाट की योजना का रेनोवेशन कार्य, देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत 204.46 करोड़ की लागत से इंटीग्रेटेड ऑफिस कॉम्पलेक्स ग्रीन बिल्डिंग का निमार्ण, 131 करोड़ रुपए की लागत से हरिद्वार के मंगलोर में 220 केवी सबस्टेशन, 750 करोड़ रुपए की लागत से देहरादून के मुख्य मार्गों की ओवरहेड एचटी एवं एलटी विद्युत लाइनों को भूमिगत किये जाने का कार्य, 32.93 करोड़ रुपए की लागत से राजकीय पॉलीटेक्निक नरेन्द्रनगर में दूसरे चरण का निर्माण कार्य और चंपावत के टनकपुर में 49.20 करोड़ रुपए की लागत से आधुनिक अन्तरराज्यीय बस टर्मिनल का शिलान्यास शामिल है.

लाइफस्टाइल

error: Content is protected !!