News India24 uk

No.1 News Portal of India

देश को मिलेंगे 314 नए सैन्य अधिकारी, 11 मित्र देशों के 30 कैडेट भी होंगे पास आउट

देहरादून: 10 दिसंबर 2022 को भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) की पासिंग आउट परेड होगी. आईएमए की इस बार होने वाली पासिंग आउट परेड में कुल 344 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट होंगे. इनमें से 314 भारतीय मूल के कैडेट्स परेड में अंतिम पग पार कर भारतीय सेना में बतौर अधिकारी शामिल होंगे. आईएमए पासिंग आउट परेड में 11 मित्र देशों के 30 विदेशी कैडेट्स भी पास आउट होकर अपने-अपने राष्ट्र के सेना में शामिल होंगे. कल होने वाली पासिंग आउट परेड में उत्तराखंड के 29 कैडेट्स भी पास आउट होंगे.

IMA में पास आउट होने वाले 314 भारतीय कैडेट्स में सबसे अधिक उत्तर प्रदेश के 51 और हरियाणा के 30 जैंटलमैन कैडेट्स पास आउट होंगे. उत्तराखंड के 29 कैडेट्स भी आईएमए पासिंग आउट परेड का हिस्सा बनेंगे. कल होने वाले पासिंग आउट परेड के मुख्य अतिथि Lt Gen Yogendra Dimri AVSM, VSM, GOC-In-C, Central Command होंगे. जिन्हें भव्य प्रदर्शन कर परेड सलामी देगी.

35 राज्यों के पास आउट होने वाले कैडेट्स में आंध्र प्रदेश के 4, अरुणाचल प्रदेश-1, असम -4,बिहार- 24, चंडीगढ़-2, छत्तीसगढ़ -4, दिल्ली-13, गुजरात- 5, हरियाणा- 30, हिमाचल प्रदेश- 17, जम्मू कश्मीर-9, झारखंड-2, कर्नाटक-9, केरल-10, लद्दाख -1, इंडियन डोमिसाइल नेपाल -1, मध्य प्रदेश -15, महाराष्ट्र -21, मणिपुर-2, मिजोरम-3, नागालैंड-1, उड़ीसा-1, पंजाब -21, राजस्थान -16,तमिलनाडु- 7,तेलंगाना-2, त्रिपुरा-1,उत्तर प्रदेश -51, उत्तराखंड -29, वेस्ट बंगाल के 8 कैडेट्स पास आउट होंगे.

लाइफस्टाइल

error: Content is protected !!