News India24 uk

No.1 News Portal of India

स्कूल छोड़ चुके छात्रों के नाम पर RTE की रकम वसूल रहे तीन स्कूलों को नोटिस जारी

पुरोला के तीन निजी शिक्षण संस्थानों में आरटीई (शिक्षा का अधिकार) में वित्तीय अनियमितता प्रकाश में आई है। निजी शिक्षण संस्थानों स्कूल छोड़ चुके छात्रों के नाम पर पैसा वसूले जाने का खुलासा खंड शिक्षा अधिकारी के औचक निरीक्षण के दौरान हुआ है।बीईओ ने बताया कि तीनों स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है।

खंड शिक्षाधिकारी अजीत भंडारी ने यहां नगर के शिवालिक इंटर कालेज, संस्कार इंटरनेशनल स्कूल और लोटस वैली स्कूल का औचक निरीक्षण किया। बीईओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ये तीनों विद्यालय आरटीई के मानक पूरे नहीं कर रहे हैं।

इतना ही नही इन तीनों विद्यालयों में करीब 12 बच्चे कक्षा 1 से 8 तक आरटीई के तहत फर्जी दिखाए गए हैं जिनकी स्कूल ड्रेस एवं किताबों की धनराशि सहित स्कूल फीस लगातार विभाग से ली जा रही है जबकि ये बच्चे कोविड के बाद स्कूल छोड़ चुके हैं।

उन्होंने कहा कि इन विद्यालयों को नोटिस जारी कर सरकारी धनराशि की वसूली करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि शिवालिक इंटर कालेज और लोटस वैली स्कूल ने पूर्व प्राथमिक की मान्यता भी नहीं ली है। बावजूद इसके यहां एलकेजी, यूकेजी के बच्चों को दाखिला दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन तीनों विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है।

error: Content is protected !!