सहसपुर-धर्मावाला पुलिस ने फतेहपुर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज हरबर्टपुर में छात्र छात्राओं एवं अध्यापिकाओं को उत्तराखंड पुलिस एप की जानकारी दी और साथ ही एप के फीचर गोरा शक्ति के बारे में विस्तृत जानकारी दी। धर्मावला पुलिस चौकी इंचार्ज भरत सिंह रावत ने बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज हरबर्टपुर में 410 छात्र छात्राओं को उत्तराखंड पुलिस एप के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और छात्र छात्राओं को बताया कि कैसे इस ऐप में रजिस्ट्रेशन किया जाता है और छात्र-छात्राओं को जानकारी दी कि इस एप में रजिस्ट्रेशन करने वाली सभी महिलाओं की रजिस्ट्रेशन से संबंधित जानकारी को गोपनीय रखा जाएगा। इसके लिए प्रत्येक जनपद में एक महिला सब इंस्पेक्टर एवं थानों में एक महिला सब इंस्पेक्टर एवं एक महिला कांस्टेबल तैनात की गई है।उत्तराखंड पुलिस एप के अन्तर्गत गौराशक्ति विकल्प में जाकर जब कोई महिला अपना रजिस्ट्रेशन करायेंगी तो संबंधित थाने से महिला सब इंस्पेक्टर को इसकी सूचना प्राप्त होते ही रजिस्ट्रेशन कराने वाली महिला से बात कर रजिस्ट्रेशन पूर्ण होने की जानकारी देगी, साथ ही समय-समय पर फीडबैक भी लिया जाएगा।
महिलाओं एवं छात्राओं को गौरा देवी एप पर अपना रजिस्ट्रेशन कर समस्या का निवारण उक्त एप द्वारा कर सकते हैं , पुलिस ने सभी से अपील की कि वह अपने घर वा गांव में जाकर इस ऐप की उपयोगिता बता कर सभी के मोबाइल में इस ऐप को डाउनलोड कराएं।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अवनींद्र वर्तमान समस्त स्कूल स्टाफ और पुलिस टीम से मनोज भारती, नीरज पवार, नरेश पंत, दीपा मनराल, मोहन पाल, रवि अग्रवाल आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे।