News India24 uk

No.1 News Portal of India

उत्तराखंड पुलिस का तीन दिवसीय पुलिस वीक होगा शुरू,पुलिस वीक की थीम ‘उत्तराखंड पुलिस मंथन चुनौती एवं समाधान’

देहरादून: 22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक देहरादून में तीन दिवसीय उत्तराखंड पुलिस वीक चलेगा. पुलिस वीक की थीम ‘उत्तराखंड पुलिस मंथन चुनौती एवं समाधान’ रखी गई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पुलिस वीक की शुरुआत करेंगे. इस बार का पुलिस वीक इस वजह से विशेष रहेगा कि जवानों और आम पब्लिक से भी बात होगी.

इस बार पुलिस वीक कार्यक्रम में दो स्पेशल सेशन भी रखे गए हैं. एक सेशन में पुलिस के अधिकारियों के अलावा जवानों के साथ भी मंथन होगा. दूसरा सेशन पब्लिक के लिए रखा गया है. दूसरे सेशन में पब्लिक के सुझाव शामिल किए जाएंगे. पब्लिक की पुलिस से क्या अपेक्षा है. किस तरह की पुलिस पब्लिक के लिए होनी चाहिए. इन बातों पर मंथन होगा. इस आयोजन में प्रदेश भर के पुलिस कप्तान और आईपीएस अफसर शिरकत करेंगे.

आयोजन में अलग अलग विषयों पर चर्चा के साथ भी भविष्य की पुलिसिंग समेत चुनौती पर चर्चा होगी. एक दिन खेलकूद रस्साकशी का आयोजन भी होगा. साथ ही राजभवन में सभी आईपीएस अफसरों का रात्रि भोज भी आयोजित होगा. डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि तीन दिवसीय उत्तराखंड के पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस मंथन चुनौती और समाधान इस थीम के अंर्तगत पुलिस वीक का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे.

error: Content is protected !!