विकासनगर:जन शिक्षण संस्थान की अध्यक्षा श्रीमती श्यामा चौहान के द्वारा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के मकसद से जगह-जगह सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोलें जा रहे हैं।राजधानी देहरादून की विकासनगर विधानसभा के फतेहपुर ग्राम पंचायत में उक्त संस्था द्वारा स्थानीय महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए ढाई माह का सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया ।
इसका उद्घाटन करने पुलिस लाइन से महिलाओं का एक जनसमूह जिसका नेतृत्व बतौर मुख्य अतिथि देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की धर्मपत्नी समाजसेवी श्रीमती विनीता कुंवर कर रही थी। श्रीमती विनीता कुंवर प्रशिक्षण केंद्र का रिबन काटकर उद्घाटन किया। गांव क्षेत्र में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के मकसद से इस तरह के प्रशिक्षण केंद्रों की शुरुआत करने के लिए उन्होंने स्वयंसेवी संस्था की संस्थापक श्रीमती श्यामा चौहान और संस्था के पदाधिकारियों की प्रशंसा की।
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के अध्यक्ष श्रीमती श्यामा चौहान ने कहा कि इस प्रशिक्षण का मकसद महिलाओं को स्वावलंबी बनाना है। प्रशिक्षण कैंप में महिलाओं द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लेने पर खुशी जाहिर करते हुए श्रीमती विनीता कुंवर ने कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि महिलायें स्वावलंबी बनना चाहती हैं। यही वजह है कि वे निष्ठा पूर्वक काम को सीखने में दिलचस्पी दिखा रही हैं।इस मौके पर प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत अभियान के अध्यक्ष आचार्य सत्यवान सत्यम सरोज चौहान, बाला शर्मा,मंजू नेगी,तौसीफ अहमद, जगदीप सिंह, निशा, मनीष शर्मा,सुनीता, मीना, त्रिलोक सिंह आदि संस्था के सदस्य उपस्थित थे।
महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए किया गया प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन
