देहरादून-दो वर्ष पूर्व राजा वाला कालसी वन प्रभाग में साल के हरे भरे वृक्षों के अवैध पातन के मामले ने तूल पकड़ा था जिसको रुद्र सेना के अध्यक्ष राकेश उत्तराखंडी ने पुरजोर तरीके से उठाया था जिसमें वन विभाग की ओर से उच्च स्तरीय जांच बिठाई गई थी लेकिन जांच में सिर्फ कागजों की खानापूर्ति ही की गई थी जिसके बाद राकेश तोमर उत्तराखंडी ने माननीय उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और उक्त प्रकरण पर एक याचिका दायर की थी जिसका संज्ञान उच्चतम न्यायालय ने गंभीरता से लेते हुए कड़ी फटकार लगाई और पुनः बारीकी से जांच के आदेश दे दिए के जिसके बाद कुछ दिन पूर्व पीसीसीएफ विनोद कुमार सिंगल ने राजा वाला में हुए अवैध पातन वाले स्थान का मौका मुआयना किया और जांच में उन्होंने पाया कि बड़े पैमाने पर साल के वृक्षों का अवैध पातन किया गया और गंभीरता से संज्ञान लेते हुए उन्होंने तत्काल एक रेंज अधिकारी, वन दरोगा और एक वन बीट अधिकारी को निलंबित कर दिया।
वहीं इस इस प्रकरण में शुक्रवार को देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने कालसी के राजावाला में उक्त स्थान के निरीक्षण के लिए पहुंची और बहुत ही बारीकी से जांच के पहलुओं को देखा और साथ ही यह माना कि बहुत ही बड़े पैमाने पर हरे भरे साल के वृक्षों का अवैध पातन किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच हाईकोर्ट के निर्देशन में की जा रही है। साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है जो भी उक्त प्रकरण में दोषी पाया जाएगा उन सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
याचिकाकर्ता राकेश तोमर उत्तराखंडी ने कहा कि राजावाला में भू माफियाओं ने अवैध प्लाटिंग के लिए बहुत बड़े पैमाने पर संबंधित विभागीय अधिकारी व कर्मचारीयों से मिलीभगत कर बड़े पैमाने पर हजारों हरे-भरे साल के वृक्षों का अवैध पातन किया था। याचिकाकर्ता राकेश तोमर उत्तराखंडी का आरोप है कि जहां बड़े पैमाने पर अवैध पातन हुआ है इसमें कई बड़े अधिकारियों ने भी भूमि की खरीद फरोख्त की हुई है जिस कारण राजस्व विभाग किसी भी तरह की कार्यवाही करने से कतरा रहा है। राकेश तोमर उत्तराखंड के द्वारा आरोप लगाया गया है कि जो अवैध पातन में लकड़ियों को वन विभाग द्वारा जब्त किया गया था वह सारी लकड़ियां एक वन दरोगा के द्वारा अवैध तरीके से बेच दिया गया है। राकेश तोमर उत्तराखंडी ने बताया कि जबसे उन्होंने उक्त प्रकरण को उठाया है तब से उन पर लगातार हमले हो रहे हैं जिसमें वह कई बार घायल भी हो चुके हैं इसलिए उन्होंने पुलिस महानिदेशक से अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा है कि माननीय उच्च न्यायालय पर उन्हें पूरा भरोसा है इस मामले में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ न्याय उचित कार्रवाई की जाएगी।
संपादक-राजिक खान