सहसपुर-नशे के बढ़ते प्रकोप पर अंकुश लगाने के लिए थाना क्षेत्र अंतर्गत नशे का कारोबार करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई थी जिस क्रम में अभियुक्त फैजान पुत्र मेहंदी हसन निवासी खुशहालपुर थाना सहसपुर के विरुद्ध गुंडा अधिनियम में कार्रवाई की गई थी जिसके परिणाम स्वरूप दिनांक 17.1.23 को जिला मजिस्ट्रेट देहरादून ने थाना सहसपुर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के दृष्टिगत अभियुक्त फैजान को 6 महीने के लिए जनपद देहरादून से निष्कासित किए जाने के आदेश पारित किए।
आदेश के बाद अभियुक्त फैजान पुत्र मेहंदी हसन निवासी खुशहालपुर थाना सहसपुर को पकड़ कर बादशाही बाग जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश की सीमा में कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से अन्य अपराधियों में खलबली मची हुई है।
6 महीने तक रहेंगे जिले से बाहर
सहसपुर थाना वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार के द्वारा बताया कि अभियुक्त फैजान पुत्र मेहंदी हसन निवासी खुशहालपुर थाना सहसपुर पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई करते हुए जिला बदर किया गया जिले कि सीमा से बाहर कर छह माह के लिए जिला बदर किया गया है। अभियुक्त लगातार नशे का कारोबार कर रहा था इसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं।