देहरादून में बीती रात हुई बारिश से ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग ने आज (बुधवार), 25 जनवरी के लिए भी कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. IMD के मुताबिक, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ में बारिश एवं बर्फबारी हो सकती है. साथ ही टिहरी,पौड़ी, नैनीताल में भी मध्यम बारिश का अलर्ट है. वहीं, उधमसिंह नगर, हरिद्वार में ओलावृष्टि की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटे भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान है.
पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर
जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी कई स्थानों पर बर्फबारी हो रही है तो कई स्थानों पर बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की मानें नैनिताल में आज गरज के साथ बारिश देखने को मिलेगी. वहीं, न्यूनतम तापमान 4 डिग्री और अधिकतम तापमान 12 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 26 और 27 जनवरी को बारिश से थोड़ी राहत के बाद 28, 29 और 30 जनवरी को नैनिताल में बारिश देखने को मिलेगी.