News India24 uk

No.1 News Portal of India

पुलिस के हत्थे चढ़े दो स्मैक तस्कर पौने दो लाख की स्मैक के साथ

सहसपुर- सभावाला पुलिस लगातार नशे की रोकथाम और बिक्री पर अंकुश लगाने के लगातार भरसक प्रयास कर रही है इसी क्रम में सभावाला पुलिस ने दो अभियुक्तों को 10.62 ग्राम अवैध स्मैक और तस्करी में उपयोग की जा रही मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है।

सभावाला चौकी प्रभारी रजनीश कुमार सैनी के द्वारा बताया गया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश अनुसार नशे की बिक्री पर रोकथाम लगाने के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया पुलिस टीम के द्वारा चौकी क्षेत्र हसनपुर पानी की टंकी के पास दो अभियुक्त फुरकान उर्फ मान्ना पुत्र जुबेर निवासी हसनपुर थाना सहसपुर उम्र 39 वर्ष और शाहबाज पुत्र शहीद निवासी रामपुर थाना सहसपुर उम्र 35 वर्ष मोटरसाइकिल संख्या-UK07-6935 से अवैध स्मैक तस्करी करने जा रहे थे को रोककर चेकिंग की गई तो उक्त दोनों अभियुक्तों के पास से फुरकान – 5.32 ग्राम अवैध स्मैक और अभियुक्त शहबाज-5.30 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई कुल बरामदगी10.62 ग्राम कीमत लगभग ₹162000 आंकी गई। अभियुक्त गणों के पास से पुलिस टीम ने बरामद की गई 10.62 ग्राम अवैध इसमें एक और उपयोग में लाई गई मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर अभियुक्त गणों के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय पेश किया गया।

चौकी प्रभारी रजनीश कुमार सैनी के द्वारा बताया गया कि अभियुक्त गणों के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है और पुलिस टीम में उप निरीक्षक रजनीश कुमार सैनी चौकी प्रभारी सभावाला ,हेड कांस्टेबल नीरज शुक्ला कॉन्स्टेबल हरीश सावंत कॉन्स्टेबल दिनेश सेमवाल शामिल रहे।

error: Content is protected !!